- Home
- About Us

About us
इस ब्लॉग का लेखक एक आपलोगों की तरह एक इन्वेस्टर और ट्रेडर हैं। आज कल शेयर मार्किट में इन्सवेस्ट और ट्रेडिंग करना बहुत सरल हो चूका हैं लेकिन इन्सवेस्ट और ट्रेडिंग करने से पहले स्टॉक मार्किट और ट्रेडिंग का नॉलेज होना बहत जोरुरी हैं।
इस ब्लॉग में आपको शेयर मार्किट में इन्सवेस्ट और ट्रेडिंग करने की बेसिक और एडवांस जानकारी दे सकें इसका प्रयाश रहेगा। साथ ही शेयर मार्किट में आपकी इन्वेस्टमेंट पे अच्छा मुनाफा कैसे मिलेगा इसकी जानकारी साझा करूँगा।
निफ्टी मे ट्रेडिंग करणे के लिये, मार्केट का एन्ड ऑफ़ डे का स्टडी करना बहुत जरुरी होता है , निफ्टी या बैंकनिफ़्टी ऑप्शन डे ट्रेडिंग में रिस्क ज्यादा होता है और मुनाफा भी , हमने निफ़्टी ऑप्शन में ट्रेडिंग करेने के लिए स्ट्रेटेजी बनायीं है और उसका Back Testing करने के बाद हम रोजाना आपके लिए Nifty Support & Resistance अपडेट करते है , और निफ़्टी या बैंक निफ़्टी में कल कैसे ट्रेड ले सकते है उसकी पूरी जानकारी हम आपको देते है |
Bank Nifty & Nifty Daily Level Updates for Option Day Trading | End Of Day Chart Analysis | Nifty & Bank Nifty Trading Setup
कोई भी Trading strategy आपको टेस्ट करनी है , समजो आपने 10 ट्रेड लिए तो क्या हो सकता है , आप कितनी बार गलत हो सकते हो अगर आप 7 बार भी गलत हो जाये फिर भी आपको नुकसान नहीं होना चाहिए , मतलब आपकी Trading strategy में रिवार्ड तो रिस्क रेश्यो 1 : 3 का होना चाहिए |
हर Trader सफलता के साथ अपने दम पर ट्रेडिंग कर सकता है। ट्रेडिंग हिंदी में सीखने के लिए हमारे पास स्टॉक मार्केट एनालिसिस ( Stock Market Analysis ) और ट्रेडिंग (Trading ) के लिए पर्याप्त (Knowlage) उपलब्ध हैं।
लेखक के बारे में
इस वेबसाइट की सभी पोस्ट की लेखक Manoj Shinde है जोकि शेयर मार्किट मे रूचि होने के कारण आपलोगों की सहायता करने के लिए इन्होने इस ब्लॉग का निर्माण किया हैं।
यदि इस वेबसाइट की लेखक मनोज शिंदे जी से जुड़ना साहते हैं तो उनके निचे दिए गए सोशल मीडिया मे आप उनसे जुड़ सकते हैं।