HDFC CHART ANALYSIS AND TARGET | एचडीएफसी टारगेट 2023
Todays Good News For Valuable brand of India HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में आया बढ़िया उछाल
- भारत में HDFC Bank प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी बैंक है , 31 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाले तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट (Standalone Net Profit) 10,055.2 करोड़ रुपये हो गया है मतलब 23% YoY की बढ़ोतरी हुई है |
- पिछले साल जनवरी-मार्च 2021 की तिमाही में HDFC Bank का मुनाफा 8,186.50 करोड़ रुपये था |
- HDFC Bank के बताया की फंसे कर्जों के मामले में भी एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन सुधरा है।
-
HDFC and HDFC Bank Merger
ICICI ltd. ने 2001 में इसी तरह ICICI bank के साथ कारोबार बढ़ाने के लिए मर्ज किया था , hdfc का मर्जर उससे भी बड़ा है |
- HDFC Ltd to merge with HDFC Bank ,HDFC बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ,
- HDFC का HDFC बैंक में 41% हिस्सा होगा, इस घोषणा के बाद शेयरधारकों को भी लाभ होगा।
- HDFC इन्वेस्टमेंट और HDFC होल्डिंग्स का HDFC में मर्जर होगा मर्जर के बाद HDFC बैंक की शाखाएं HDFC के प्रोडक्ट्स भी बेचेंगे यानि कस्टमर बेस बढ़ेगा
- HDFC बैंक और HDFC का मर्जर वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
- इस घोषणा के बाद HDFC BANK का शेयर 9.97 और HDFC LTD. लि. का शेयर 9.30 प्रतिशत मजबूत हुए।
- HDFC BANK के MD और CEO शशिधर जगदीशन ने मनीकंट्रोल को बताया, की
- “एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के डिपॉजिटर्स को अभी जो ब्याज मिल रहा है, वह मिलता रहेगा।
म्यूच्यूअल फंड पर मर्जर का क्या असर होगा ?
- म्यूच्यूअल फंडस को मर्जर दुविधा में डाल सकता है |
- SEBI के नियम अनुसार फंड मैनेजर कोई भी एक कंपनी या फिर एक स्टॉक में पोर्टफोलियो का ज्यादा से ज्यादा 10 % ही डाल सकता है |
- यह नियम निवेशकों के फायदे के लिए ही है इससे रिस्क मैनेज होती है , लेकिन यह नियन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ,इंडेक्स फंड , थीमैटिक फंड पर लागु नहीं होता है |
- HDFC और HDFC बैंक के मर्जर के बाद , दोनों कंपनी सिंगल एसेट बन जाती है | पहले दोनों भी कंपनी में 10 % और 10 % ऐसा निवेश कर सकते थे |
- लेकिन अभी दोनों को मिलकर फंड मैनेजर पोर्टफोलियो का 10 % ही ले सकते है |
HDFC STOCK TARGET FOR 2022 & 2023