Day Trading Rules to Make Consistent Profit | लगातार प्रॉफिट बनाने के नियम
Trading Rules & Trading Psychology
ट्रेडिंग के नियम और ट्रेडिंग मनोविज्ञान
ट्रेडिंग से पैसे बनाने के लिए आपका हर ट्रेड सही होना जरुरी नहीं है ,10 ट्रेड में से 3 ट्रेड भी आपके टारगेट हिट करता है फिर भी आप ट्रेडिंग से अच्छे पैसा बना सकते है, उसके लिए आपको दो ट्रेडिंग के नियमो का पालन करना जरुरी है , Position Sizing , Risk reward Ratio
- ट्रेडिंग एक बिज़नेस है , ट्रेडिंग करते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना बहुत जरुरी है |
कोई भी बिज़नेस चलाने के कुछ नियम होते है , वैसे ट्रेडिंग करने के भी कुछ नियम होते है , उन्हें ट्रेडिंग करते समय ध्यान में रखकर ही ट्रेडिंग करना चाहिए | - आप अगर बड़े बिज़नेसमैन का अभ्यास करोगे या उनके बारेमे पढ़ेंगे तो आप को पता चलेगा की वह अपना बिज़नेस कैसे चलाते है , और किन नियमो का वह पालन करते है , वैसे ट्रेडिंग भी एक बिज़नेस है , इनके नियम पालन करना बहुत जरुरी है अगर आपको प्रॉफिट बनाना है
Stop thinking so much sometimes you just need to TAKE ACTION
- ओवर ट्रेडिंग और ओवर थिन्किंग ये दोनों ही ट्रेडिंग के लिए ख़राब आदते है
- आप कोई भी ट्रेड लेते हो उसमे रिस्क तो रहने वाला ही है , लेकिन आपको आपका स्टॉपलॉस पता है तो डरने की या ज्यादा सोचने की कोई जरुरत नहीं है आपको एक्शन यानी ट्रेड लेना जरुरी है ,
- कभी कभी जयादा सोचने में अच्छे ट्रेड हात से निकल जाते है |
Dont Quit Trading Until You are Profitable
जब तक आप प्रॉफिट में न आये तब तक ट्रेडिंग न छोड़ें यानि और सीखकर ट्रेडिंग में सुधार लाये|
Trade what you see not what you think – जो आपको चार्ट पर दिख रहा है वैसे ही ट्रेड करे , न कि आप जो सोचते हैं या आपको लगता है|
It is not a good trade if it is not planned in advance –
पहले से योजना बनाकर जो ट्रेड लिया जाता है उसे ही ट्रेडिंग कहते है
If you have persistance you will come out ahed of most people –
अगर आपमें दृढ़ता है तो आप भीड़ से आगे निकल सकते है |
Risk comes from not knowing how to control it –
जोखिम यह नहीं जानने से आता है कि इसे कैसे नियंत्रित किया जाए
Dont Risk Too Much On One Trade / Position Sizing
- ट्रेडिंग करते समय कभी भी एक ही ट्रेड पर पूरा पैसा ना लगाए , ट्रेडिंग के नियम अनुसार आपके अकाउंट में जीतना कैपिटल है उसके २% की रिस्क एक ट्रेड पर लेनी चाहिए ,
- मार्केट में कोई भी Trading strategy हर बार नहीं चलती है ये सबको पता है |
- स्टॉक मार्किट 70 % साइड वेज़ में होता है मतलब बड़े ट्रेड नहीं होते है , और 30 % ही ट्रेंड में होता है यही तब आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है , अगर आप अपने कैपिटल के 15 % की रिस्क हर ट्रेड पर लेते है और गलती से 5 ट्रेड में आपका लॉस होता है तो आप का 75 % चला जायेगा जो रिकवर करना बहुत मुश्किल है |
A Trader has a Plan A Gambler Doesnt
ट्रेडिंग एक संभावनो का खेल है , यहाँ 100 % सही कोई नहीं होता है , ट्रेड होने से पहले किसीको पता नहीं होआ है की टेड कब होगा , लेकिन आप जितना वक्त मार्केट बंद होने के बाद मार्किट को दोगे और कल के लिए अपना खुदका एक ट्रेडिंग प्लान बनावोगे उतना ही मार्केट में आपको ट्रेड करना प्रॉफिट बुक करना सरल होगा |
Most Difficult Task in Trading SELF CONTROL
- मार्केट हो या लाइफ 97 % परिस्थिति हमारे कण्ट्रोल नहीं होती है लेकिन 3 % ऐसी चीजे होती है जिस पर हम कण्ट्रोल कर सकते है और अपने जीवन को समृद्ध बना सकते है , वैसे ही ट्रेड लेने के बाद मार्केट पर हमारा कोई कण्ट्रोल नहीं होता है लेकिन आप अपने प्लान के अनुसार स्टॉपलॉस और प्रॉफिट बुकिंग की आदत लगते है तो मार्किट से आप बड़ा पैसा बना सकते है |
-
स्टॉक मार्किट 70 % साइड वेज़ में होता है मतलब बड़े ट्रेड नहीं होते है ,30 % ही ट्रेंड में होता है तब आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है
-
अगर आप अपने कैपिटल के 15 % की रिस्क हर ट्रेड पर लेते हैऔर गलती से 5 ट्रेड में आपका लॉस होता है तो आप का 75 % कैपिटल चला जायेगा जो रिकवर करना बहुत मुश्किल है |
आप ही अपने जिंदगी के शिल्पकार हो