Best candlestick time frame for trading India 2022|टाइम फ्रेम और इसके उपयोग
Best Candlestick Time Frame for Trading
- विशिष्ट अवधि जिसमें कुछ हो रहा है उसे टाइम फ्रेम कहते है |
- कोई स्टॉक या इंडेक्स एक प्राइस से ऊपर या फिर निचे जाता है इसका मतलब प्राइस में उतार या चढ़ाव हो रहा है इसको टाइम के साथ हम जोड़ते है तो उस अवधि का टाइम फ्रेम बनता है,
- अगर हम ५ मीनट का टाइम फ्रेम देखते है तो हमे ५ मिनट में स्टॉक के भाव में कितना उतार या चढ़ाव आया ये समाज में आएगा तो उतने समय में स्टॉक का प्राइस कहा खुला कितने प्राइस तक उसने उतार या चढ़ाव किया और किस भाव पर रुका , ये प्रोसेस हर ५ मिनट में दोहराया जायेगा इसे ही ५ मिनट का टाइम फ्रेम कहते है|
- स्टॉक मार्किट में १ मिनट से लेकर १ महीने का टाइम फ्रेम देखा जाता है ,ये आपके Trading Style or Trading type पे निर्भर करता है की आपको कोनसा टाइम फ्रेम देखना चाहिए|
- जब हम बाद EOD Study मतलब दिन का अंत अध्ययन करते है तब हमें मल्टीपल यानि अलग अलग टाइम फ्रेम का उपयोग करना जरुरी है और ट्रेड करते समय या लाइव मार्किट में हमे आपके ट्रेडिंग स्टाइल के हिसाब से एक ही टाइम फ्रेम को देखना चाहिए
How to use different time frame on charts
चार्ट पर अलग-अलग टाइम फ्रेम का इस्तेमाल कैसे करें
Time frame of bank nifty same day in Different Candlestick Chart
One Day Candlestick – एक दिवसीय कैंडलस्टिक
उसी दिन का एक घंटा कैंडलस्टिक (One Hour Candlestick ) की टाइम फ्रेम
उसी दिन का तीस मिनट कैंडलस्टिक (Thirty Minute Candle ) की टाइम फ्रेम ,इसमें एक कैंडल ३० मिनट की होती है
उसी दिन का पंद्रह मिनट कैंडलस्टिक (Fifteen Minute Candlestick ) की टाइम फ्रेम ,इसमें एक कैंडल 15 मिनट की होती है
उसी दिन का पांच मिनट कैंडलस्टिक (Five Minute Candlestick ) की टाइम फ्रेम ,इसमें एक कैंडल 5 मिनट की होती है
जितनी कम समय की कैंडल होती है उतने जल्दी ट्रेंड चेंज होने की सम्भावना अधिक होती है , और जितनी ज्यादा समय की कैंडल होती है , उतना ट्रेंड चेंज होने में ज्यादा समय लगता है ऊपर दी गयी इमेज में ये आप देख सकते है
और पढ़े
शेयर बाजार के टॉप 5 टेक्निकल इंडीकेटर्स और उसका उपयोग
शेयर बाजार की दिशा पहचान कर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका
शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए टॉप 10 चार्ट पैटर्न