इसमें से ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट के प्रीमियम पर डेल्टा और थीटा का सबसे ज्यादा असर पड़ता है
अगर स्टॉक या इंडेक्स की कीमत 2 पॉइंट से बढती है उस वक्त ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 1 पॉइंट से बढ़ती है
डेल्टा क्या होता है ?
ऐसे समय उस ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट का डेल्टा 50 % होता है , मतलब स्टॉक या इंडेक्स 10 पॉइंट से बढ़ेगा तब ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट 5 पॉइंट् ही बढ़ेगा |
थीटा क्या होता है ?
थीटा से Expiry को बचा हुवा समय और ऑप्शन कॉन्ट्रेक्ट के Primium पर पड़ने वाला असर को जान सकते है |
जैसे जैसे Option contract की Expiry नजदीक आती है वैसे वैसे Option contract के प्रीमियम कम होते है |
गामा क्या होता है ?
जब स्टॉक या इंडेक्स की कीमत 2 पॉइंट से बढती है , और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 1 बढ़ती है जैसे अभी देखा |
और गामा 0.2 है , इसका मतलब ,ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू
1 - 0.2 = 0. 8
या
1 + 0.2 = 1 .2
हो सकती है |
डेली कन्फर्म टार्गेट्स के लिए हमारी वेबसाइट पर आये