2022 Benifits of India Vix for Option Trading | India VIX के उपयोग और फायदे
How to Use India Vix For Option Trading
India VIX – इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स
The Chicago Board of Options Exchange (CBOE) was the first to introduce the volatility index for the US markets in 1993 based on S&P 100 Index option prices
What is Volatility Index ?
स्टॉक मार्केट किसी एक ही दिशा में जाने से पहले zig zag Pattern में ऊपर निचे होता है , और फिर जब एक रेंज से निकलता है तब वह और ऊपर या और निचे जाता है | इसके zig zag Pattern में ऊपर और निचे होने को Volatility कहते है , यह Volatility आनेवाले 30 दिनोमे अपेक्षित उतार-चढ़ाव को यह दर्शाता है | इसे दर्शाने वाले ग्राफ को Volatility Index कहते है , इसे आप स्टॉक मार्केट का अस्थिरता सूचकांक भी कह सकते है |
VIX 30 दिनों की अवधि के लिए निकट अवधि के उतार-चढ़ाव को मापता है। इसलिए, यह वर्तमान महीने की समाप्ति और गणना के लिए अगले महीने के ऑप्शंस का उपयोग करता है।
India VIX – इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स
- भारत में निफ़्टी और बैंक निफ़्टी यह इंडेक्स पर फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग होता है , इन इंडेक्स की आनेवाले दिनों में कितना ऊपर निचे हो सकता है इसका अंदाजा हम India VIX से लगा सकते है |
- India VIX is a volatility index based on the Index Option prices of Nifty – इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स NIFTY Index Option prices पर निर्भर होता है |
- India VIX की वैल्यू NIFTY Options Order Book निकाली जाती है ,
- Higher the India VIX values, higher the expected volatility and vice versa – India VIX की वैल्यू अगर ज्यादा है मतलब मार्किट में अपेक्षित अस्थिरता उतनी ही अधिक होगी |
- India VIX को 2008 में बाजार में पेश किया गया था , VIX” शिकागो बोर्ड ऑप्शंस एक्सचेंज का ट्रेडमार्क है |
How India VIX Calculated – India VIX की गणना किस आधार पर होती है ?
- Options bid and ask quotes of the Out-of-the-money near and mid-month of nifty option contracts –
इंडिया विक्स की रेंज आउट ऑफ़ द मनी ( O T M ) नियर एंड मिड मंथ के ऑप्शन के बीड एंड आस्क प्राइस से निकाली जाती है | - VIX अगले 30 दिनों की अवधि के उतार-चढ़ाव को दर्शाता है । इसलिए, यह वर्तमान महीने की समाप्ति और गणना के लिए अगले महीने के ऑप्शंस का उपयोग करता है।
India VIX vs Nifty Index ,India VIX के फायदे
- VIX से हमे मार्केट का डायरेक्शन यानि दिशा का पता नहीं चलता है |
- ये माना जाता है की जब भी VIX का वैल्यू 25 के निचे होता है ,मतलब मार्केट में कोई डर का माहौल नहीं है , और मार्केट जिस भी डायरेक्शन में जा रहा है उसमे अचानक से ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम होती है |
India VIX कब बढ़ता है ?
Due to the Uncertainty / अनिश्चितता के कारण
- VIX का रेंज 0 to 100 के बीचमे होता है |
- जब भी किसी कारण से मार्केट अनिश्चितता दिखाई देती है, तब vix बढ़ता है | RBI policy and Uncertainty in market
Stock Market Uncertainty / अनिश्चितता के कारण
- जब भी RBI policy आने वाली होती है,तब भी मार्केट में Uncertainty दिखाई देती है |
- Union Budget के वक्त भी मार्केट में Uncertainty दिखाई देती है |
- National elections (चुनाव ) के मौकों पर बाजार में अस्थिरता बढ़ती है |
- ब्रेक्सिट (Brexit) के वक्त भी ब्रिटेन में 24 घंटे के अंदर तीन मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया था , ऐसे Global issue के कारन भी मार्केट में अस्थिरता बढ़ती है |
- फ़िलहाल के उदहारण आप देख सकते है , 2020 में कोरोना ( COVID-19 )के कारन मार्केट में डर का माहौल बन गया था तभी इंडिया विक्स 80 % तक पहुँच गया था |
- Russia Ukraine War जो हो रहा था तभी भी मार्केट में डर का माहौल बन गया था |
Benifit of Vix for Option Trading | ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए vix का उपयोग
Most of time Option Player are uses vix for Option buying and Option Selling also
- A higher VIX मतलब higher Price for ऑप्शन -E xpensive option premiums , Vix जब 12 to 20 के रेंज में होता है , तो ऑप्शन बायर के लिए यह सही रेंज है |
- lower VIX मतलब lower option prices or cheaper premiums ,विक्स जब high होता है तो ये ऑप्शन सेलर के लिए अच्छा समय होता है |
जब भी Vix हाई ( High) होता है , मतलब मार्केट में कुछ Uncertainty / अनिश्चितता है , ऐसे समय ऑप्शन के प्रीमियम महंगे होते है |
और आप अगर ऑप्शन बाय करते हो और मार्केट आप के अंदाज नुसार चलता है फिर भी ऑप्शन के प्रीमियम ज्यादा बढ़ते नहीं है ,क्यू की वह पहले से ही ज्यादा बढे हुवे है |