February 25, 2023

RBI KAHTA HAI – JANKAR BANIYE SATARK RAHIYE

RBI KAHTA HAI – JANKAR BANIYE SATARK RAHIYE

 

जानकार बनिये सतर्क रहिये RBI कहता है

 

cLICK HERE BUTTON

 

 

RBI kya kahta hai janiye

 

RBI ki sune aur surakshit rahe

 

 

RBI ka mane , dhoke se bache

 

 

RBI ki ray aap ke kam banaye

 

 

Central Bank Digital Currency | भारत की पहली डिजिटल करंसी

 

What is CBDC ?

Central bank digital currency

 

  • इस साल का यूनियन बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक (RBI) अगले वित्त वर्ष में डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा।
  • डिजिटल रुपया आरबीआई द्वारा संचालित किया जाएगा, डिजिटल रुपे सीधे आरबीआई से लेनदेन करेगा ,इसमें बैंक द्वारा मध्यस्ती नहीं होगी | इसे वर्चुअल करंसी या वर्चुअल मनी कह सकते हैं|
  • डिजिटल रुपया मतलब आनेवाली नई करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी।
  • अभी जो हम UPI पेमेंट करते हैं उसकी जगह डिजिटल करेंसी से भी लेन देन कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल कहां और कैसे होगा , इसके लिए कोनसा ऍप या कोनसा प्लेटफार्म होगा यह अभी क्लियर नहीं है|

 

सीबीडीसी को भारत का केंद्रीय बैंक RBI से समर्थन प्राप्त होगा और आरबीआई ही इसे जारी भी करेगा.पर क्रिप्टोकरंसी पूरी तरह से डी-सेंट्रलाइज होता है. क्रिप्टोकरंसी बैंक से नियंत्रित नहीं होता. बैंक से क्रिप्टो का कोई लेनादेना नहीं होता. क्रिप्टोकरंसी अभी तक कुछ अपवाद को छोड़ दें तो वैध नहीं है. लेकिन भारत का सीबीडीसी पूरी तरह से वैध होगा.

भारत में सीबीडीसी शुरू होने से नकदी पर दबाव कम होगा. भारत में बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल होता है. इससे सरकार को नोटों की छपाई और सिक्कों की ढलाई पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने होते हैं. सीबीडीसी इसमें राहत दे सकता है. इसका बड़ा फायदा अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन में देखा जा सकता है.

 what is blockchain technology – ये ब्लॉकचेन क्या है ?

ब्लॉकचेन दो शब्दों से मिलकर बना है. पहला ब्लॉक (Block) और दूसरा चेन (Chain) यानी की श्रृंखला. ब्लॉक का मतलब ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी इन ब्लॉक्स में क्रिप्टोकरेंसी यानी की डेटा रखा जाता है.

अलग-अलग ब्लॉक में करेंसी यानी डेटा होते हैं, और ये एक-दूसरे जुड़े होते हैं. डेटा की एक लंबी चैन बनते जाती है. जैसे ही नया डेटा आता है, उसे एक नए ब्लॉक में दर्ज किया जाता है. एक बार जब ब्लॉक डेटा से भर जाता है तो इसे पिछले ब्लॉक से जोड़ दिया जाता है. इसी तरह सारे ब्लॉक्स एक-दूसरे जुड़े रहते हैं|

 

 

Trending Topics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Secrets of Option Trading ऑप्शन ट्रेडिंग क्यू फेमस है ? ऑप्शन बायर और ऑप्शन सेलर को किस स्ट्राइक प्राइस में ट्रेड लेना चाहिए ऑप्शन प्रीमियम पर ऑप्शन ग्रीक का प्रभाव कितना और क्यू ऑप्शन बाइंग / ऑप्शन सेलिंग क्या प्रॉफिटेबल है Option Buying Benifits & Risk ट्रेडिंग से पैसा बनाने के नियम Best 10 Books For Stock Market शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए टॉप 10 चार्ट पैटर्न ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए End Of Day Study कैसे करे ?
बेयरिश रिवर्सल पैटर्न ऑप्शन ट्रेडिंग पैसे की बारीश एक्सपायरी ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स Nifty Options Day Trading Perfect Guide in Hindi ट्रेंड रिवर्सल सिग्नल कौन से सेक्टर भविष्य में अच्छे रिटर्न दे सकते है When to Start Investing in Stock Market India हमेशा प्रॉफिट में रहने के लिए जाने ऑप्शन ट्रेडिंग कब करे Why Most Traders Fail? Practical Reasons