US Inflation on Highest from Last 40 years अमरीका की महंगाई दर का असर
- अमरीका में महंगाई दर 40 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। महंगाई की दर 7.5% पर पहुंच गई है, इससे पहले 1982 में यही महंगाई दर था |
- और ये भी बताया के अमरीकी सेंट्रल बैंक मार्च से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा ।
- इसका असर और देशो में भी दिखाई देगा , जैसे कल यानि 11 फरवरी को सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट दिखाई दी | ज्यादा गिरावट IT (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ) स्टॉक्स में देखी गयी | निफ़्टी नेक्स्ट 50, मिडकैप, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही
- महंगाई दर बढ़ने का कारन बढ़ती ऊर्जा लागत ,लेबर शॉर्टेज , ज्यादा डिमांड और , पहले से चल रहे ग्लोबल सप्लाई चैन के प्रोब्लेम्स बताये जा रहे है