Equity Market निवेश के गोल्डन नियम

केवल उसी कंपनी में निवेश करें  जिसका  व्यवसाय आप समझते हों 

कंपनी के आर्थिक प्रदर्शन के बारे में, वित्तीय मामलों के बारे में और बाजार में उसकी स्थिति के बारे में जानें।

अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं मतलब अलग अलग सेक्टर में निवेश करे ना  की एक ही सेक्टर में पूरा पैसा लगाए

आपको केवल उतना ही निवेश करना चाहिए जितना आप खोने का जोखिम उठा सकते हैं 

रिस्क और कितने समय तक आपको निवेश करना है उस आधार पर निवेश के लिए एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें

उचित समय पर खरीदारी और बिक्री करने का निर्णय लेने की जरुरी है ,इसके खुद सीखे यदि आवश्यक हो तो प्रोफेशनल यानी एक्सपर्ट सलाह लें

डर या लालच के आधार पर निवेश संबंधी निर्णय लेने से बचें , छोटे उतार चढाव से न डरे