एक्सपायरी ऑप्शन ट्रेडिंग टिप्स

एक्सपायरी के दीन ऑप्शन के प्रीमियम सबसे कम होते है ऑप्शन बायर के लिए यह सही समय होता है   

अगर मार्केट में वोलटालिटी है , तो आप जस्ट आउट ऑफ़ मनी में ही ट्रेड करे 

ज्यादातर एक्सपायरी के दिन  2 बजे के बाद बड़े ट्रेड होते है

एक्सपायरी  के दिन आप कॉल और पुट को हैज करे यानी दोनों खरीद ले , लेकिन दोनों का प्राइस ऐक जैसा होना जरुरी है 

अगर आप ATM कॉल  ऑप्शन बाय कर रहे हो  तो ,उसे  लास्ट OTM PUT ऑप्शन से उसे हेज करे

अगर आप ATM PUT  ऑप्शन बाय कर रहे हो  तो ,उसे  लास्ट OTM CALL  ऑप्शन से उसे हेज करे

एक्सपायरी ट्रेडिंग दिन के पहले ट्रेडिंग डे पर ऑप्शन बायर होल्डिंग ना रखे या हेज के साथ रखे

एक्सपायरी ट्रेडिंग में हर ट्रेड में एक जैसी क्वांटिटी रखे

Nifty , Banknifty एक्सपायरी ट्रेडिंग के सपोर्ट और रेसिसटेंस जानने के लिए