ट्रेड लेते समय हमेशा पोजीशन साइसिंग
और
रिस्क मैनेजमेंट पर सबसे ज्यादा ध्यान दे |
Rule-1
हमेशा सपोर्ट झोन के पास पर कॉल ऑप्शन ख़रीदे
रेसिस्टेन्स झोन के पास पुट ऑप्शन ख़रीदे
Rule-2
सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीचमे ट्रेड बहुत कम या ना ले , उसका फायदा ये होता है की आपका स्टॉपलॉस बहुत कम होता है , और टारगेट बड़े मिलते है |
Rule-3
ऑप्शन बाइंग में 1 : 3 का रिस्क to रिवॉर्ड रेश्यो होना ही चाहिए ,
अगर आप 10 ट्रेड लेते हो और मन लो कभी आपके 7 ट्रेड में स्टॉपलॉस भी हिट होता है
फिर भी आप प्रॉफिट में रहोगे
Rule-4
ट्रेड लेते समय हमेशा आधे घण्टे का या एक घंटे के टाइम फ्रेम का उपयोग कर सकते है , आपने लिया हुवा ट्रेड कन्फर्म होने के लिए थोड़ा समय लगता है |
Rule-5
You Dont Have to Right Every Time to Make Money from Trading
ट्रेडिंग से पैसे बनाने के लिए आपका हर ट्रेड सही होना जरुरी नहीं है ,
ट्रेड आपका सही होगा उसमे टारगेट आने तक रुकना जरुरी है , और जो ट्रेड आपका गलत हो जाये उसमे
स्टॉपलॉस लेना भी जरुरी है |
Rule- 6
हमेशा ATM ऑपशन खरीदे , जिसका डेल्टा 0.8 होता है , मतलब निफ्टी अगर 10 पॉईंट बढ़ता है तो आपने ख़रीदा हुवा ऑप्शन 8 पॉइन्ट बढ़ता है
Rule- 7
अगर आप OTM आउट ऑफ़ मनी ऑप्शन खरीदते है तो उसका डेल्टा 0.3 के आस पास होता है यानी निफ़्टी अगर 10 पॉईंट बढ़ता है तो आपने ख़रीदा हुवा OTM ऑप्शन बस ३ पॉइंट बढ़ता है
स्टॉक मार्किट 70 % साइड वेज़ में होता है मतलब बड़े ट्रेड नहीं होते है ,30 % ही ट्रेंड में होता है तब आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है
Rule- 8
ओवर ट्रेडिंग से कैसे बचे
– ओवरट्रेडिंग तब होती है जब कोई ट्रेडर अपनी रणनीति ( Trading Strategy ) की सीमाओं का पालन नहीं करता है |
– Fear – (डर) -Trader हमेशा नुकसान की भरपाई करने के प्रयास में ओवरट्रेड करते हैं |
– Greed – लालच: जब Trader थोड़े Profit में होते है , लेकिन और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं , और ओवरट्रेडिंग के शिकार हो जाते है |
ऑप्शन ट्रेडिंग हिंदी में सीखने के लिए औरNifty & banknifty के daily लेवल्स के लिए पर्याप्त जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध हैं।